लुधियानाः हैबोवाल स्थित रघुवीर पार्क इलाके में चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी कार से बैटरी चुराने का मामला सामने आया है। जब कार मालिक को घटना का पता चला तो उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किए जिसमें चोर मात्र 30 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक टोपी पहना युवक गली में आता है और एक सफेद रंग की रिट्ज कार के पास रुकता है। वह झुककर कार के नीचे से हाथ डालता है आराम से बोनट खोलता है और बिना किसी डर के बैटरी निकाल लेता है। चोरी करने के बाद वह हाथ में बैटरी पकड़ ऐसे चलता हुआ निकल जाता है जैसे कुछ हुआ ही न हो।
मोहल्ला निवासियों ने थाना हैबोवाल पुलिस को शिकायत में बताया कि पिछले एक हफ्ते में तीन वाहनों दो रिट्ज और एक इनोवा से बैटरी चोरी हो चुकी है। लोगों ने कहा कि रात के समय गली में कोई पुलिस गश्त नहीं होती जिस कारण चोर बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। निवासियों ने पुलिस से चोर को जल्द पकड़ने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। थाना हैबोवाल पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
