मनोरंजन: दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन पैपराजी के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करती दिखती है। कुछ समय पहले एक इवेंट के दौरान उन्होंने पैपराजी के कपड़ों पर भी कमेंट किया था। अब उनके इस कमेंट को लेकर बिग बॉस फेम विक्रम जयाराम पाठक उर्फ हिंदूस्तानी भाउ ने रिएक्ट किया है। एक इवेंट के दौरान हिंदूस्तानी भाऊ ने जया बच्चन को अच्छे से सुना दिया है। इसके अलावा उन्होंने पैपराजी को भी यह सलाह दी है कि जो लोग उनकी इज्जत नहीं करते हैं उन्हें भी उनके पीछे नहीं जाना चाहिए।
‘खुद 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं’
हिंदुस्तानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रहे हैं कि – ‘जो खुद कुराड़ बाजार से 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं और वो इन लोगों को गरीब बोलती है कैसे गंदे कपड़े पहनकर आते हैं’।
‘ऐसे लोगों के पीछे क्यों जाते हो’
आगे हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि – ‘ऐसे लोगों के पीछे आप लोग जाते क्यों हो जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलती। इनको इनकी औकात मालूम चलेगी जब आप इनको दिखाना बंद करोगे। आपके कारण से ये लोग दिख रहे हैं। मैं आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर कहता हूं कि जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलेगी न हम लोग जो बने हैं आपकी वजह से बने हैं। हम ही लोग आपकी इज्जत नहीं करेंगे तो फिर आप लोगों को सोचना बहुत जरुरी है’।
पैपराजी पर भड़की थी जया
जया बच्चन ने एक इवेंट में कहा था कि वो मीडिया की इज्जत करती है परंतु पैपराजी के साथ उनका कोई भी रिश्ता नहीं है। जया ने पैपराजी को लेकर कहा था कि – ‘ये लोग कौन हैं ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने से वो आपकी तस्वीर खींच सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। ऐसा नहीं है’।
