दून के विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, जीर्णोद्वार पर की चर्चा
बद्दी/सचिन बैंसल: दून के विधायक राम कुमार ने मंगलवार सुबह कार्यकर्ताओं के साथ बद्दी साईं मार्ग को लेकर बैठक की। विधायक ने बताया कि बद्दी साईं मार्ग को 11 करोड़ की लागत से चौड़ा व पक्का बनाने का योजना है। इसके लिए एस्टीमेट तैयार करके शहरी विकास के निदेशक को भेज दिया गया। पैसा मंजूर होने पर इस बद्दी साई मार्ग को चौड़ा व पक्का किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नाली के दोनों ओर 8-8 फीट मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। उसके बाद एक बड़े नाले को बनाया जाएगा। जिसे ऊपर से ढका जाएगा। इसके ऊपर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा। शुरूआत में सड़क के ऊपर लगे बिजली के पोल हटाने का प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। सड़क के बीच से खंभे हटाने के टेंडर लग चुके हैं और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। खंभों की ऊंचाई 40 फीट रखी जाएगी। बद्दी साईं मार्ग पर दावत चौक, पेट्रोल पंप व वर्धमान में चौक बना कर इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि बद्दी साई मार्ग पर नो रेहड़ी फड़ी जोन बनाया जाएगा। मार्ग के साथ कोई भी रेहड़ी फड़ी नहीं लगेगी। उन्होंने मार्ग पर फैले पाॅलिथीन व कूड़े को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है और नगर निगम को इस पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इस दौरान उनके साथ नगर व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडलस भी रहे। उन्होंने कहा कि मार्ग चौड़ा होने से जाम की समस्या हट जाएगी। इस मौके पर महेंद्र सिंह, दारा सिंह, शिव कुमार, भुरू राम, बेअंत ठाकुर, पार्षद राहुल अग्रवाल, बुला अग्रवाल, कुका समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
