अमृतसर: विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के नेता डॉ. प्रवीन तोगड़िया आज अमृतसर के दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर वे अमृतसर की गौशाला में गए, जहाँ उन्होंने सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आकर मन को बहुत शांति मिली है। उन्होंने कहा कि गौं सेवा हिन्दू समाज की प्राचीन परंपरा है और ऐसे सेवा कार्य समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सामाजिक और धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर मंगलवार और शनिवार शाम को शहर के विभिन्न स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किए जाते हैं और हिन्दू समाज की सेवा के लिए व्यवस्थाएं खड़ी की गई हैं, इसी कारण वे स्वयं यहां आए हैं।
बांग्लादेश के मामले पर बोलते हुए डॉ. तोगड़िया ने कहा कि वहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद होने चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो कड़े कदम उठाने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस धरती पर किसी भी हिन्दू या सिख का धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की शहादत का हवाला देते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए इतिहास में बड़ी कुर्बानियां दी गई हैं। अंत में डॉ. तोगड़िया ने पंजाब के नौजवानों से नशे से दूर रहने, अच्छी पढ़ाई और अच्छे स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाना सबकी साझा जिम्मेदारी है और युवा देश व समाज के विकास में अहम भूमिका निभाएँ।
इस मौके पर अमृतसर से विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि हम प्रवीन तोगड़िया द्वारा दर्शाए मार्ग पर चल रहे हैं और उनकी जो भी दिशा-निर्देश होंगे, उसी के अनुसार अमृतसर में हम हिन्दुओं के लिए अधिक से अधिक काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद युवाओं में जागरूकता पैदा करेगी, ताकि युवा नशे से दूर रहें और अच्छे स्वास्थ्य व शिक्षा की ओर ध्यान दें।
