लुधियानाः शहर के पास स्थित गांव हावड़ा में एक मोबाइल की दुकान को लूटेरे द्वारा निशाना बनाने का मामला सामने आया था। इस घटना में वहां काम करने वाली लड़की ने बहादुरी से हथियारबंद लुटेरे का सामना किया और चोरी की घटना को होने से बचा लिया। इस दौरान लड़की न केवल उस लूटेरे से भिड़ी थी, बल्कि उसने लुटेरे को चाकू छोड़कर भागने के लिए भी मजबूर कर दिया था। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग भी इस बहादुर लड़की की तारीफ कर रहे हैं।
जानकारी देती गर्ग मनी ट्रांसफर की संचालक सोनी वर्मा निवासी गांव हावड़ा ने बताया कि सुबह वह दुकान पर मौजूद थी और अपने भाई के साथ बात कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति बाहर से आया, पहले उसे प्रतीत हुआ कि वह कोई ग्राहक है, लेकिन बाद में उक्त व्यक्ति ने चाकू निकाल लिया और कैश निकालने की बात करने लगा। इस दौरान वह घबरा गई और जोर-जोर से शोर मचाने लगी।
जब कोई नहीं आया तो उसने खुद बहादुरी दिखाते हुए लुटेरे की हुड्डी से पकड़कर उसे नीचे की ओर कर दिया और उसे शोर मचाने लगी। मेरे इस मूव से लुटेरा घबरा गया और अपना चाकू छोड़कर वहां से फरार हो गया। बाद में लोग इकट्ठे हुए तो मैने उन्हें लुटेरे को पकड़ने की बात कही, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं पकड़ा। बाद में उसने घर सारे मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची उसकी मां ने भावुक होते हुए अपनी बेटी को गले लगा लिया और उसकी सलामती की कामना की।
वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इलाके की अन्य सीसीटीवी चेक की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके और उसे काबू किया जा सके।
