पठानकोटः उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के कारण जहां आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, वहीं सड़कों पर आवाजाही कम होने के कारण गाड़ियों की स्पीड कम देखी जा रही है और इस कोहरे के कारण कई जगहों पर सड़क हादसे भी देखे जा रहे हैं। आज सुबह भी कोहरे की सफेद मोटी चादर देखी गई और विजिबिलिटी भी जीरो के बराबर थी। ऐसे में लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सूखी ठंड के कारण बीमारियां भी बढ़ गई हैं जिसके कारण खांसी, कफ और बुखार भी देखा जा रहा है। दूसरी तरफ लगातार घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण कई लोग बेवजह अपनी जान गंवा रहे हैं। ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें गाड़ी चलाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि कई बार अचानक ही कोई अन्य वाहन सामने आ जाता है और उन्हें पता ही नहीं लगता। वहीं गाड़ियों को सड़कों पर बिल्कुल कम स्पीड में चलाना पड़ता है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
लोगों ने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो ताकि हमें इस सूखी ठंड और घने कोहरे से राहत मिल सके और लोग इन सड़क हादसों से बच सकें और बीमारियों से छुटकारा पा सकें।
