भिवानीः हरियाणा के भिवानी के अधीन आते हनुमान गेट में दिन दहाड़े महिला का कत्ल कर दिया गया। दरअसल, नौजवान ने महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने दीवार से सिर मारकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने नौजवान को पकड़ लिया। घटना में घायल हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं नौजवान अस्पताल में आत्महत्या करने को लेकर वहां से भागने की कोशिश कर रहा है। हालांकि अस्पताल स्टाफ ने उसे काबू किया हुआ है।
