लुधियानाः शहर के माछीवाड़ा रोड पर गांव राईयां में दिनदहाड़े महिला से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों द्वारा बालियां छीनने का मामला सामने आया है। इस दौरान घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें लूटेरे वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।
जानकारी मुताबिक, लुधियाना के माछीवाड़ा रोड पर गांव राईयां में महिला किसी काम से जा रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए 2 युवक महिला से कुछ पूछने लगते हैं। बाद में आसपास कोई न होने पर एक युवक महिला की बालियां छीनना शुरू कर देता हैं। दोनों में कुछ मिनट धक्का-मुक्की होती हैं, लेकिन बाद में महिला शोर मचाने लगती हैं। जब तक मोहल्ले के लोग बाहर आते, तब तक लुटेरे महिला से बालियां छीनकर मौके से फरार हो गए। कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगे।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोटरसाइकिल सवार युवकों के चेहरे भी वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए हैं, जिनकी तस्वीरें गांव वाले लगातार सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
