लुधियाना। जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। जहां, बस्ती योधेवाल चौक इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की मौत साइलेंट अटैक (अचानक दिल का दौरा) से हुई है। घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब एक राहगीर ने ट्रक के अंदर ड्राइवर को बेहोश हालत में देखा। इसके बाद राहगीर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को जांचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्नी और बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी अपनी छोटी बच्ची के साथ मौके पर पहुंची। पति का शव देखकर पत्नी बेसुध हो गई और मौके पर ही रोने लगी। वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
पुलिस का बयान
मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें डायल 112 के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक ड्राइवर की ट्रक के अंदर अचानक मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मृतक की ये हुई पहचान
मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान कुलदीप कुमार, पुत्र बाली राम, निवासी अवतार नगर, गली नंबर दो के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मौत का कारण साइलेंट अटैक माना जा रहा है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
