दून विधायक रामकुमार चौधरी रहे मुख्य अतिथि
विद्यालय को बाय लैब के लिए एक कमरा देने की घोषणा
शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
बद्दी/सचिन बैंसल: पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने शिरकत की। विधिवत दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य श बबीता परमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और इस मौके पर शैक्षणिक खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि रामकुमार चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चौधरी रामकुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा उनकी मेहनत अनुशासन और लगन के साथ यह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इन्होंने अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा छात्र जीवन ही भविष्य की मजबूत नीवं रखने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है ।छात्र एक कच्ची मिट्टी के समान होता है और शिक्षकों द्वारा उसे किसी भी ढांचे में डाला जा सकता है।
रामकुमार चौधरी ने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ।उन्होंने कहा प्रदेश में स्कूलों के आधारभूत ढांचे को ठीक किया जा रहा है हर एक विद्यालय में आधुनिक शिक्षण सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। ताकि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बद्दी दौरे के दौरान करोड़ों रुपए का शिलान्यास उद्घाटन करके गए थे। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी बरोटीवाला तथा चंडी के आगामी सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा इसी के साथ उनकी सरकार ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने बद्दी में 34 बीघा भूमि खेल स्टेडियम के लिए स्वीकृत कर दी है ।जिस पर की कुल 10 करोड रुपए की लागत से एक बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा। जिससे कि सभी युवा नशे से दूर रह सकेंगे। दून विधायक ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोटी वाला में बायो लैब के निर्माण के लिए एक अतिरिक्त कमरे की भी घोषणा की और उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से बच्चों के प्रोत्साहन के लिए 20000 रुपये की राशि भी दी। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए ।जिसमें पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा व हरियाणवी डांस पर वहां पर मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोटी वाला के प्रधान हंसराज कैंट, उप प्रधान हितेंद्र सोनू, पूर्व प्रधान गुरुबक्श खन्ना, ब्लॉक कांग्रेस दून के अध्यक्ष कुलतार सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष भागचंद शर्मा, समाजसेवी विवेक गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, नसीब चौधरी, दिलीप चौधरी तथा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधीकरण उपस्थित रहे।
