पीड़ित परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की
अमृतसर। जिले के लोहारका रोड इलाके में हुई फायरिंग मामले में घायल युवक के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए पीड़ित परिवार ने कहा कि हमारी ये मांग है पुलिस प्रशासन मामले को लेकर न्याय करें। वहीं, पीड़ित परिवार के सदस्य ओंकार सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच झगड़े के बहाने फायरिंग करना बहुत गंभीर अपराध है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
ओंकार सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और गोली चलाने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले में अमृतसर के कांग्रेस नेता दिनेश बस्सी के बेटे का नाम भी सामने आया है, जिससे मामला और भी गरमा गया है।
ये था पूरा मामला
अमृतसर के लुहारका रोड पर स्कूली बच्चों के बीच मामूली लड़ाई उस समय खूनी हो गई जब एक सरपंच ने खुलेआम फायरिंग कर दी। इस घटना में एक युवक को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फायरिंग की पुष्टि होती दिख रही है।
