लुधियाना। जिले के लोहारा इलाके की राजा कॉलोनी में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतका के परिवार ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान 38 वर्षीय पुष्पा देवी के रूप में हुई है। वह आठ महीने की गर्भवती थीं। पुष्पा के मायके वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार झगड़े होते रहे थे। उनका आरोप है कि पुष्पा के पति अजय कुमार ने ही उसकी हत्या की है।
पति ने तबीयत बिगड़ने का किया दावा
पुष्पा के पति अजय कुमार नगर निगम में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पुष्पा की मौत उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से हुई है। उसने किसी तरह की मारपीट या झगड़े से इनकार किया है।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
थाना डाबा के जांच अधिकारी एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
पति पुलिस हिरासत में…
पुलिस ने मृतका के पति अजय कुमार को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पुष्पा के भाई विजय के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर पर फिलहाल किसी तरह की मारपीट या चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि पुष्पा की मौत किन कारणों से हुई।
घटना की सूचना मिलेथाना डाबा के जांच अधिकारी एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
