जालंधर, ENS: शहर के 4 प्रमुख्य डॉक्टरों डॉ कपिल गुप्ता, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. संजय मित्तल, डॉ. अनवर इब्राहिम और सीए संदीप कुमार सिंह की मुश्किले बढ़ गई है। दरअसल, अदालत में डॉ. पंकज त्रिवेदी बनाम स्टेट से संबंधित एक केस में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने 4 प्रमुख्य डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाऊंट के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी किए है।
बता दें कि पंकज त्रिवेदी की तरफ से एडवोकेट मनित मल्होत्रा पेश हुए तथा उन्होंने दलीलें पेश करके अदालत के सामने मामले में FIR दर्ज करने की अपील की जिसके बाद अदालत ने उक्त यह फैसला सुनाया। अदालत ने नवी बारादरी एसएचओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इन सभी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
इसी के साथ ही एसएचओ को निर्देश जारी कर किए गए है कि मामले की उच्च स्तर पर जांच की जाए। अदालत की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि उक्त सभी लोगों के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 477 के तहत मामला दर्ज किया जाए।
