उना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की कराटे एवं ताइक्वांडो खिलाड़ी मानसी राणा ने 21 दिसंबर को 21वीं नेशनल कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो कि दिल्ली में आयोजित करवाई गई थी। उसमें हिमाचल प्रदेश की और से नेशनल कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें मानसी राणा ने सेमीफाइनल में दिल्ली तथा फाइनल में केरला की खिलाड़ियों को हरा कर गोल्ड मेडल जीत कर नेशनल स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया था।
बहीं पर मंगलवार को जिला ऊना के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों सहित समाजसेवी लोगों ने मानसी राणा के घर पर पहुंच कर उसका जोरदार स्वागत किया। जिसमें मानसी राणा को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह सहित नक़द ईनाम देकर सम्मानित किया गया।
बहीं पर खरयालता पंचायत के पूर्व प्रधान सुखदेव शर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है,मानसी राणा ने नेशनल कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के फाइनल में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र सहित जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बहीं पर खरयालता पंचायत के उप प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि मानसी राणा ने इससे पहले भी नेशनल तथा इंटरनेशनल स्तर पर स्कूल माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परन्तु इस बार कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र नाम रोशन किया है। बहीं पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उपनिदेशक प्रितम चंद शर्मा ने बताया कि मानसी राणा की इस उपलब्धि से जहां पर जिला ऊना का नाम रोशन किया है बहीं पर शिक्षा क्षेत्र में भी मिसाल पेश की है।
बहीं पर तलमेहडा स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने बताया कि मानसी राणा ने यह उपलब्धि हासिल कर एक बार फिर से तलमेहडा स्कूल का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी इस छात्रा ने स्कूल की तरफ़ से खेलते हुए अलग-अलग ऐक्टिविटी में सात नेशनल तथा एक इंटरनेशनल स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन कर गौरवान्वित किया है। परन्तु इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नेशनल कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल माता-पिता व गुरुजनों का नाम भी रोशन किया है। हमें इस खिलाड़ी छात्रा पर गर्व है।
इस मौके पर खरयालता पंचायत के उप प्रधान अशोक शर्मा, पूर्व प्रधान सुखदेव शर्मा,शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उपनिदेशक प्रितम चंद शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल, समाजसेवी विजय शर्मा उर्फ सन्नी,रामपाल शर्मा, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
