जालंधर, ENS: मास्टर सलीम के पिता व उस्ताद पूरन शाह कोटी उस्ताद को आज सुपुर्द ए खाक किया गया। शाहकोटी के अंतिम दर्शन करने के बाद सूफी गायक हंसराज हंस, जसबीर जस्सी, सचिन आहूजा, परवेज आलम सहित कई कलाकार पहुंचे। जहां मीडिया से बात करते हुए सचिन आहुजा ने कहा कि आज की घड़ी इंडस्ट्री के लिए दुखद घड़ी है। उन्होंने कहा कि वह दुख को शब्दों में बयान नहीं कर सकते।
इस दौरान शाहकोटी को प्यार करने वाले सभी लोगों को दुख को सहन शक्ति देने की अपील की है। वहीं गायक जस्सी ने कहा कि उन्हें हंसराज हंस गुरु शाहकोटी के पास लेकर आए थे। आज इस दुख की घड़ी में शायरी अंदाज में कहा कि अज्ज उठ गए यार गंवाडनों, रब्बा की करिये…,।
उन्होंने कहा कि वह गायकी के पिल्लर थे और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वहीं हसंराज हंस ने कहा कि गोरी सोई सेज पे, मुख पर डारे केस, चल खुसरो घर आपणे, सांझ पर चौह देश। उन्होंने कहा कि जिस तरह अमीर नजामुद्दीन चौला छोड़ गए थे, उसी तरह शाहकोटी भी दुनियां को अलविदा कर गए। हंस ने कहा कि 5 से 6 दिन पहले वह कह रहे थे कि बेटा दिल मजबूत करके रखना, लेकिन हम उनकी बातों को समझ नहीं पाए।
