रिफाइनरी में 2600 करोड़ का मेगा निवेश
बठिंडा: गुरु गोबिंद सिंह एचपीसीएल रिफाइनरी बठिंडा में 2600 करोड़ रुपए का और निवेश किया जा रहा है। जिसके तहत पालिप्रोपलीन की डाउन स्ट्रीम इंडस्ट्री स्थापित की जा रही है। इसी के साथ ही फाइन कैमिकल के प्रोजेक्ट लगाए जा रहे है। इसका ऐलान रिफाइनरी के सीईओ प्रभदास और उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में किया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि यह 2 हजार एकड़ में फैला बठिंडा रिफाइनरी का प्लांट है। जिसमें की यह वार्षिक 90 हजार करोड़ का रिव्नियू जनरेट करते है। उन्होंने कहा कि अब 2600 करोड़ की नई इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है। जिसमें प्लास्टिक के दाने भी बनाते है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद लुधियाना के पास यह प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। वहीं जल्द गैस स्टेशन भी लगाने की तैयारी की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर किसी को पेट्रोल पंप की परमिशन चाहिए तो यह 2 दिन में लाइसेंस दे देते हैं। मित्तल इन्वेस्टमेंट की तरफ से बठिंडा में रिफाइनरी लगा हुआ है, उन्होंने बताया कि देश की पालिप्रोपलीन का 14 प्रतिशत हिस्सा इस रिफाइनरी से पूरा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि रिफाइनरी प्लांट 2011 में स्थापित इस रिफाइनरी साल भर में 90 हजार करोड़ रुपए का व्यापार करती है जिसमें से 2100 करोड़ रुपए का सालाना टैक्स पंजाब के खजाने में आता है। अब यह कंपनी अपना और विस्तार करना चाहती है। नए प्लांट के लिए हम कहीं भी जा सकते थे, लेकिन हमने पंजाब में ही इसे लगाने का फैसला किया है कि काम यहीं करेंगे अन्यथा हमारे पास कई ऑप्शन थी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फाइन केमिकल का हम प्रोजेक्ट लगा रहे है जोकि 2600 करोड़ की इन्वेस्टमेंट के साथ एक जगह इन्वेस्ट खत्म नहीं होगा। संजीव अरोड़ा ने प्रभदास को भराेसा दिलाया कि उन्हें अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए जो भी सहयोग चाहिए, वह पंजाब सरकार से दिया जाएगा।
उन्हें जो भी अप्रूवल चाहिए वे समयबद्ध ढंग से उपलब्ध करवाई जाएंगी। संजीव अरोड़ा ने बताया कि कंपनी अब अपने पैट्रोल पंप स्थापित करने जा रही है जिस किसी को भी चाहिए उसके दो दिन में लाइसेंस दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये ऐसे पैट्रोल पंप होंगे जिसमें आज के वाहनों में इस्तेमाल होने वाले हर ईंधन की जरूरत को पूरा किया जाएगा। चाहे वह पैट्रोल वाले हों, गैस वाले हों या इलेक्ट्रिक। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के इलावा एनवायरमेंट फ्रेंडली सबसे ज्यादा है, जिसमें की प्राइवेट इंडस्ट्री पॉलिसी को लेकर आ रहे जिसमें की पंजाब सबसे अच्छा है।
