नई दिल्ली: पाकिस्तान की सियासत में घमासान मचा हुआ है। कराची के ल्यारी में अब पाकिस्तान के बड़े सियासतदां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने आर्मी चीफ से कुछ ऐसा सवाल कर दिया है जिसके बाद वह भड़क गए हैं। मौलाना फजलुर रहमान 21 दिसंबर को कराची के ल्यारी में गए थे। इस दौरान वह तहफ्फुज दीनिया मदारीस कान्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की। मौलाना फजलुर रहमान 21 दिसंबर को कराची के ल्यारी में गए थे। उन्होंने फौज की पॉलिसी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सेना के कारण से पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रिश्ते खराब हो रहे हैं।
देश में होने चाहिए नए चुनाव
मौलान फजलुर रहमन ने देश में नए चुनावों की मांग उठाई है। उनका कहना है कि वोट रिंगिंग से बनी हुई इस सरकार को चले जाना चाहिए। आर्मी चीफ आसिम मुनीर की उन्होंने कड़ी आलोचना की। पाकिस्तान को ऐसा अफगानिस्तान चाहिए जो की प्रो-पाकिस्तान हो लेकिन जाहिर शाह से लेकर अशरफ गनी तक अफगानिस्तान की सरकार प्रो इंडिया है। प्रो पाकिस्तान नहीं ऐसा हमेशा से होता आया है।
भारत पर ऐतराज करना गलत
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने मुरीदके और बहावलपुर जैसे आंतकी अड्डों पर भारत की स्ट्राइक को सही ठहराया है। पाकिस्तान की सेना ने सवाल से पूछा है कि – यदि आप कहते हैं कि हमने दुश्मनों के मरकजों पर स्ट्राइक किया है और आप इसको जायज बयान कहते हैं तो हिंदुस्तान आपसे कहता है मैंने बहावलपुर में हमला किया है मैंने मुरीदके में हमला किया मैंने कश्मीर में हमारे खिलाफ हमला करने वाले मरकजों पर स्ट्राइक किया है। आप इंडिया पर ऐतराज क्यों कर रहे हैं। अगर आप उस पर ऐतराज करते हैं तो यही से इल्जाम अफगानिस्तान के हवाले से है फिर आप क्या जवाब देंगे।
