नई दिल्लीः कोडीन कफ सिरप मामले में 50 हजार के इनामी और मास्टर माइंड कहे जा रहे शुभम जायसवाल समेत 4 के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुभम जायसवाल, प्रह्लादघाट निवासी, दिवेश जायसवाल, खोजवां निवासी, आकाश पाठक, सिद्धमाता लेन गोलघर मैदानी निवासी और अमित जासयवाल, काजीपुरा खुर्द निवासी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
इसके साथ ही सोनभद्र पुलिस ने भी एक आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया। ऐसे में अब तक कुल 5 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद कोई भी देश छोड़कर बाहर नहीं जा पाएगा। इसको लेकर पुलिस की ओऱ से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर बंदरगाहों तक निगरानी बढ़ा दी गई है। बता दें कि कोडीन कफ सिरप की तस्करी से जुड़ा है। इसमें शुभम जायसवाल के साथ तीन अन्य लोग भी काम करते थे।
शुभ जासयवाल पर आरोप है कि उसने बोगस फर्म बनाकर सिरप को देश और विदेश खास तौर पर बांग्लादेश तक तस्करी की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए SIT का गठन किया है। इसके साथ ही इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है। गौर हो कि इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
