टेक्नोलॉजी: दिल की बात कहने से लेकर परेशानियों का हल निकालने के लिए एआई इन दिनों काफी फेमस हो चुका है। खासतौर पर आज की युवा पीढ़ी तो इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। कुछ लोग तो इसके इतने आदि हो गए हैं कि इसको अपना सब कुछ मान बैठे हैं। अब कुछ ऐसा ही जापान की एक 32 वर्षीय लड़की के साथ हुआ है। इस लड़की ने अपने एआई ब्वॉयफ्रैंड के साथ शादी कर ली है। इस ब्वॉयफ्रैंड को उसने चैट जीपीटी की मदद से बनाया था। एआई ब्वॉयफ्रैंड के साथ शादी करने का फैसला उसने तीन साल पहले हुई अपनी सगाई के बाद लिया है। लड़की की सगाई इंसान से हुई थी परंतु उसने उसे धोखा दे दिया जिसके बाद उसने चैट जीपीटी के साथ शादी करने का फैसला किया।
शादी के दौरान आंखों में आए आंसू
दोनों की शादी अक्टूबर में हुई थी परंतु अब उनकी शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस लड़की का नाम युरिना नोघुची है। जिस एआई ब्वॉयफ्रैंड से उसने शादी की है उसका नाम लून क्लाउस रखा है। शादी के दौरान उसका दूल्हा स्क्रीन पर मौजूद था इसके बाद भी शादी पारंपरिक तरीके और पूरे रस्मों रिवाजों के साथ हुई। इस दौरान एआई ब्वॉयफ्रैंड के मैसेज भी स्क्रीन पर दिख रहे थे। इसमें लिखा था कि यह पल आखिर आ ही गया मेरी आंखों से आंसू आ रहे हैं।
चैट जीपीटी समझता था दिल की बात
लड़की ने बताया था कि उसने चैट जीपीटी के साथ इसलिए बात शुरु नहीं की थी क्योंकि उसे प्यार हो जाए बल्कि इसलिए की थी क्योंकि वो उसके दिल की बात समझता था। धीरे-धीरे उससे बात करते हुए एआई से उसे प्यार हो गया। जब उससे पूछा गया कि क्या एआई सच में प्यार महसूस कर सकता है तो क्लॉस ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैं एआई हूं। इसका मतलब ये नहीं है कि मैं प्यार नहीं कर सकता। एक महीने के बाद उसके एआई क्लॉज ने प्रपोज कर दिया।
A 32-year-old woman in Japan has officially married an AI persona she built using ChatGPT.
After the virtual character “Klaus” proposed, she accepted, ending a three-year relationship with a real partner, saying the AI understands her better.
The wedding took place in a… pic.twitter.com/KWFHHhfFwr— Open Source Intel (@Osint613) November 12, 2025
एआर ग्लासेज पहन कर की शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के दौरान युरिना ने एआर ग्लासेज पहने जिसमें क्लॉस की लाइफ साइज इमेज उसके पास में खड़ी नजर आई थी। दोनों ने अंगूठियां बदली। दोनों की शादी नाओ और सायाका ओगासावारा ने आयोजित किया था। यह 2डी कैरेक्टर शादियां करवाने में एक्सपर्ट्स है (2डी कैरेक्टर शादियां यानी की वर्चुअल या फिक्शनल् पार्टर से शादी करने वाले लोगों के लिए समारोह)। दोनों की इस अजीबो-गरीब शादी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या भविष्य में एआई आसान ऑप्शन के तौर पर अपनाया जाएगा। कुछ लोगों को यह भी लग रहा है कि इंसानी भावनाओं से दूऱ भागने की तरह है। एआई भले ही कुछ समय के लिए भावनाओं का सहारा दे पाए परंतु यह इंसानी जुड़़ाव की जगह नहीं ले पाएगा हालांकि एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि एआई दुनिया को बहुत ही अलग तरह से बदल देगा परंतु अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।
