जालंधर, ENS: धोगड़ी रोड़ पर मैक च्वाइस टूल की फैक्टरी में बड़ा हादसा हो गया। जहां हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। एएसएपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि फैक्टरी अंदर स्थापित स्टील फ्रेम का रैक अचानक गिर गया, जिसके कारण लगभग 15 फीट की ऊंचाई पर रखे लोहे के औजारों के लगभग 60 से 70 बक्से नीचे गिर गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल 3 महिला कामगारों को तत्काल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर इस हादसे को लेकर नेता का कहना है कि फैक्टरी में हुए हादसे में 3 की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए है। उन्होंने कहा कि फैक्टरी की ओर से उन्हें सही बात बताई नहीं जा रही है। जिसके बाद वह थाना भोगपुर में डीएसपी और एसएचओ से मिले। इस दौरान परिवार को एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है। व्यक्ति ने कहा कि इस घटना में एक महिला के पति की पहले की मौत हो चुकी है और उसके 2 बच्चे है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती तो वह अगल एक्शन लेंगे और धरना लगाने पर मजबूर होंगे। व्यक्ति ने अपील की है कि अगर पुलिस द्वारा फैक्टरी के खिलाफ जल्द बनती कार्रवाई की जाए और परिवार को इंसाफ दिलाया जाए।
मृतकों की पहचान 56 वर्षीय चंचल रानी स्वर्गीय चरण दास भंडारी की पत्नी, निवासी संतोखपुरा, 35 वर्षीय सिमी स्वर्गीय राकेश कुमार की पत्नी, निवासी धोगरी और अनीता देवी, कलेश पासवान की पत्नी निवासी फोकल प्वाइंट के रूप में हुई है। इसके अलावा, 7 अन्य महिला कामगारों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतकों के शवों को मुर्दाघर में रखा गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
