लुधियाना: खाना खाने जा रहे एक युवक से नकाबपोश बाइक सवार 2 लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना चंडीगढ़ रोड स्तिथ नीची मंगली इलाके में सोमवार देर रात करीब 10 बजे की है। युवक के विरोध करने पर उक्त बाइक सवार लुटेरों ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया।
घायल युवक ने मोबाइल छोड़ वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और अपने कमरे में साथियों को सूचित किया। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसके कंधे और पांव पर करीब 20 टांके लगे। अस्पताल में से मेडिकल जांच करवाने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी मुंडिया की पुलिस को दी।
नीची मंगली गली नंबर-2 निवासी घायल 20 वर्षीय रोहित ने बताया कि वह करीब 8 बजे काम से कमरे में लौटा, जिसके बाद वह 10 बजे के करीब अपने कमरे में से खाना खाने के लिए कुछ ही दूरी पर होटल में जा रहा था। जहा रास्ते मे वह अपने घर गांव में फोन पर परिजनों से बात कर रहा था, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और अचानक उसका मोबाइल फोन छीन लिया। रोहित ने जब इसका विरोध किया तो दोनों हमलावरों ने उसपर चाकुओं से हमला कर दिया।
