बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में कल दिखी तेजी पर आज ब्रेक लग गया। भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नरम रुख के साथ की। BSE Sensex और NSE Nifty आज लाल रंग के निशान पर खुले। एनएसई निफ्टी 26,175 पर सपाट खुला। बीएसई सेंसेक्स सुस्ती के साथ 85,555 पर खुला। बैंक निफ्टी 38 अंक या 0.06% बढ़कर 59,342 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर हरे निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 20 अंक या 0.03% बढ़कर 60,835 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, सिप्ला, टाइटन और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल थे। दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में इंफोसिस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में टॉप मूवर्स रहे शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। सुबह के कारोबार में ये शेयर्स प्रमुख मूवर्स थे। वहीं आज बाजार में KSH इंटरनेशनल का आईपीओ लिस्ट होगा।
