जालंधर, ENS: पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह-शाम और रात में घने कोहरे से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पंजाब में ठंड को खराब प्रदूषण दोनों का असर देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर में 201, अमृतसर में AQI 224 बठिंडा में 241, लुधियाना में 138, खन्ना में 166, मंडी गोबिंदगढ़ में 78, पटियाला में 146 चल रहा है। वहीं घने कोहरे के कारण जालंधर, अमृतसर में दृश्यता शून्य देखने को मिली। जबकि पटियाला में मात्र 10 मीटर और लुधियाना में 50 मीटर दर्ज की गई।
आने वाले दिनों में कोहरे का कहर और बढ़ेगा। मौसम विभाग ने आज से 4 दिनों के लिए पंजाब में बेहद घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सूबे में 6 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ आदमपुर सबसे ठंडा रहा। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन अभी यह सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। विभाग ने अगले 7 दिन फिलहाल मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है।
पंजाब के अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य के पास बना हुआ है। सबसे अधिक 24.1 डिग्री का पारा रूपनगर का दर्ज किया गया। कोहरे की वजह से अमृतसर एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर दृश्यता 200 मीटर से भी कम रही। जिस वजह से कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद रूट की उड़ानें रद्द की गईं। इंडिगो और एयर इंडिया सहित अन्य एयरलाइंस की कुछ सुबह की उड़ानों को संचालन से बाहर रखा गया।
इसके अलावा कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के समय में भी बदलाव किया गया। कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा। उड़ानों के रद्द होने और डायवर्ट किए जाने की वजह से यात्रियों को टर्मिनल पर घंटों इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जरूर जांच लें।
