ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा के मैथमेटिक्स विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं गणितज्ञ डॉ. रमेश ठाकुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मैथमेटिक्स विभागाध्यक्ष रीना देवी ने की। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं गणितीय समझ को प्रोत्साहित करने हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गणित के महत्व, उपयोगिता एवं महान गणितज्ञों के योगदान को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के परिणाम प्रथम स्थान: संजना एवं कल्पना, द्वितीय स्थान, आकृति, तृतीय स्थान: कशिश ठाकुर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित केवल अंकों और सूत्रों का विषय नहीं है, बल्कि यह तार्किक सोच, विश्लेषणात्मक क्षमता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज के युग में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में गणित की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग से प्रोफेसर सिकंदर नेगी सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।