पठानकोट। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के बाद पूरे देश में कांग्रेसियों में रोज पाया जा रहा है। वहीं, आज पठानकोट में भी कांग्रेसी लीडरों की ओर से सड़कों पर उतर कर लाइट वाले चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया गया।
इस मौके कांग्रेसियों ने बताया है कि मोदी सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण’ (VB-G RAM G) किया गया है। जिसमें पहले स्टेट का हिस्सा 10% होता था और केंद्र का 90% पर केंद्र सरकार में बैठे मोदी सरकार की ओर से इसमें स्टेट का हिस्सा 40% और केंद्र का 60% किया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले लोगों के साथ गलत किया जा रहा है। इसके विरोध में आज मोदी सरकार के खिलाफ रोज प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया है।