पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में खंडोबा मंदिर परिसर में विजय जुलूस के दौरान उड़ाए जा रहे गुलाल के बीच अचानक आग भड़क उठी। हादसे में पार्षद समेत 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जेजुरी के प्रसिद्ध खंडोबा मंदिर परिसर में विजय जुलूस के दौरान उड़ाए जा रहे भंडारा (पीला गुलाल) के बीच अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में दो नवनिर्वाचित पार्षद समेत 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
View this post on Instagram
घायलों की पहचान रूपाली खोमणे, विलास बारभाई, सानिका गाढवे, संस्कार गलांगे, देवल बारभाई, मनीषा चव्हाण, रजनी बारभाई, स्वप्नील लाखे, अनिल बारभाई, गणेश चव्हाण, निशा दादा भालेराव, लक्ष्मी माऊली खोमणे, मोनिका राहुल घाडगे (नवनिर्वाचित नगरसेविका), राहुल कृष्णा घाडगे, कु. स्वरूपा जालिंदर खोमणे (नवनिर्वाचित नगरसेविका) और उमेश भंडलकर के रूप में हुई है। परंपरा के अनुसार, खंडोबा मंदिर परिसर में पीला गुलाल, जिसे ‘भंडारा’ कहा जाता है, उड़ाया जा रहा था।
इसी दौरान अचानक आग की लपटें उठीं और माहौल खुशी से डर में बदल गया। भीड़ के बीच किसी ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे के संपर्क में आने से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलाल में किसी तरह का केमिकल या पाउडर मिलाया गया था, जिसने आग को और तेज कर दिया। घायलों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नवनिर्वाचित पार्षद भी शामिल हैं। सभी घायलों को पहले पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर गंभीर रूप से घायल लोगों को पुणे के ससून अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में रेफर किया गया।