नई दिल्लीः पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन इलाके में जोरदार भूकंप के झटके लगे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.9 रिक्टर पैमाने पर मापी गई। भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए।
यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र किम्बे शहर से करीब 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। वहीं, भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र 65 किलोमीटर गहराई पर था। यह क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है, जो दुनिया का सबसे अधिक भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियों वाला इलाका माना जाता है।
यही कारण है कि यहां अक्सर ऐसे शक्तिशाली झटके आते रहते हैं। भूकंप के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने पापुआ न्यू गिनी के कुछ तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि कुछ स्थानों पर खतरनाक लहरें उठ सकती हैं। अब तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं आई है। हालांकि अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।