जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए टीम ने क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध 3 पिस्टल (32 बोर) और 6 रौंद (32 बोर) बरामद किए है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहन कल्याण निवासी बूटा पिंड जालंधर और रोशन सारकी उर्फ नेपाली निवासी बूटा मंडी जालंधर के रूप में हुई है।
एसीपी क्राइम अमरबीर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नाखा वाले बाग के पास आरोपी रोहन कल्याण अपने साथी रोशन सारकी उर्फ नेपाली के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाकर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपी रोशन सारकी के पास से 2 पिस्तौल प्वाइंट 32 बोर सहित 4 कारतूस और आरोपी रोहन कल्याण के पास से 1 पिस्तौल प्वाइंट 32 बोर सहित 2 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने थाना भार्गव कैंप जालंधर में दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।