जालंधर, ENS: मशहूर गायक मास्टर सलीम के पिता पूरन शाह कोटी का 85 वर्षीय उम्र में निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और कार्डियो नोवा अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस घटना को लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। वहीं मीडिया से बात करते हुए गायक गुरलेज अख्तर ने कहा कि वह हमारे पिता के समान थे।
वह दो दिन पहले भी उन्हें मिले थे और उस दौरान उन्हें पूरन शाह कोटी ने काफी दुआएं दी थी। यह साल इंडस्ट्री के लिए काफी दुखदाई रहा है। गुरलेज अख्तर ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि 22 से 23 साल बाद 2 दिन पहले उनसे मुलाकात करने के लिए घर आए थे और वह खुद को खुशकिस्मत मानते है कि उनके साथ पुरानी यादें ताजा की गई। गुरलेज ने कहा कि उनसे बोला नहीं जा रहा था, लेकिन वह उसके बाद भी वह उनसे बात करते थे और उनके गानों को याद कर रहे थे।
इस दौरान वह उन्हें कहते थे कि गुलरेज निक्की जिही मुर्की लगाती है वह उन्हें काफी अच्छी लगती है। 2 दिन पहले उन्होंने गाने भी सुनें। गुरलेज ने कहा कि उनके जाने से इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है और यह कभी पूरा नहीं हो सकता है। वहीं पूरन शाह कोटी के निधन की खबर सुनकर सूफी गायक हंस राज हंस सहित कई गायक व राजनेता मास्टर सलीम के घर पहुंच रहे है। वहीं राजनेता ने कहा कि पूरन शाह कोटी कई गायकों के उस्ताद रहे है और वह गायकों के अच्छे टीचर रहे है।