ढाका: बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं अब युवा नेता को अज्ञात हमलावारों ने गोली मार दी। हमलावर अटैक के बाद फरार होने में कामयाब रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी (नेशनल सिटिजन पार्टी) के खुलना डिविजनल चीफ और पार्टी के केंद्रीय आयोजक मोतालेब सिकदर को गोली मार दी गई है। सिकदर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकदर पर हमले में भी उस्मान हादी पर हुए अटैक जैसा ट्रेंड दिखा है। ऐसे में मोतालेब सिकदर पर हमले से बांग्लादेश में हिंसा और बढ़ने का अंदेशा है। सिकदर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
एनसीपी पार्टी बीते साल शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन करने वाले छात्र नेताओं ने बनाई थी। दूसरी ओर इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि खुलना में सोमवार को नेशनल सिटिजन्स पार्टी के केंद्रीय श्रमिक संगठन के नेता मोहम्मद मोतालेब सिकदर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली उनके कान के पास से निकल गई, जिससे वह घायल हो गए। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सोनडांगा मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अनिमेष मंडल ने बताया कि बदमाशों ने सुबह करीब 11:45 बजे शहर के गाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास मोहम्मद मोतालेब के सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई।
वहीं, डॉक्टरों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोतालेब खतरे से बाहर हैं। गोली उसके कान के एक तरफ से अंदर गई, स्किन को भेदते हुए दूसरी तरफ से निकल गई। एनसीपी के खुलना महानगर पालिका के आयोजक सैफ नवाज ने प्रोथोम आलो को बताया कि मोतलेब सिकदर एनसीपी के श्रमिक संगठन जातीय श्रमिक शक्ति के केंद्रीय आयोजक और खुलना मंडल संयोजक थे।
पार्टी कुछ दिनों में खुलना में एक संभागीय श्रमिक रैली आयोजित करने वाली थी और मोतालेब सिकदर उसी की तैयारियों में जुट हुए थे। बता दें कि देश में हिंसा का ये सिलसिला वीरवार को छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद शुरू हुआ है। उस्मान हादी की मौत पर गुस्साई भीड़ ने ढाका समेत कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की है। अल्पसंख्यक हिंदू और राजनीतिक कार्यकर्ता लगातार भीड़ का निशाना बन रहे हैं।