लुधियानाः जिले में एलिवेटिड रोड पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां बीएमडब्ल्यू गाड़ी फुटपाथ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना में गाड़ी के एयरबैग खुल गए और कार चालक की जान बच गई। लेकिन कार चालक के मुंह पर गहरी चोटें आई है। इस दौरान सड़क पर भारी हंगामा शुरू हो गया। दरअसल, कार चालक की मदद के लिए लोग आए तो कार चालक लोगों से उलझने लग गया।
मामले की जानकारी देते हुए कर्मी ने बताया कि वह बीएमडब्ल्यू गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। इस घटना में गाड़ी फुटपाथ से टकराई और उसके बाद डिवाइवर से टकराई। गाड़ी की जोरदार आवाज सुनकर वह मौके पर आए और कार चालक को बचाने की कोशिश की। व्यक्ति का कहना है कि गाड़ी में एक ही व्यक्ति मौजूद था और वह सभी को गालियां निकालने लगा। घटना में गाड़ी के एयरबैग खुल गए। व्यक्ति ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई, लेकिन कार चालक पुलिस को भी गालियां निकालने लगा। घटना में कार चालक के जबड़े पर गहरी चोटे आई है। घटना में किसी अन्य वाहन से टक्कर नहीं हुई। बताया जा रहा हैकि कार चालक ने नशा किया हुआ था। जिसके बाद पुलिस घायल व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर उपचार के लिए ले गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।