जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब चोर मंदिरों को निशाना बना रहे है। ताजा मामला ग्रोवर कालोनी से सामने आया है, जहां मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह पाठ कर रहे थे। इस दौरान 3 नाबालिग 12 वर्षीय आए और माथा टेकने के बाद वहां बैठ गए। जिसमें एक नेपाली और 2 बिहारी शामिल है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि बच्चे एक चरण पादुका जैकेट में डालकर वह ले गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में 3 बच्चे शनि महाराज के चांदी के चरण लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरे साफ दिखाई दे रही है। चरण उठाने के बाद नाबालिग मंदिर के दूसरे गेट से फरार हो गए। वहीं लोगों ने बताया कि नाबालिगों को किसी ने चोरी की घटना में लगाया हुआ है। यह काम बच्चों का अकेले का नहीं हो सकता। घटना की सूचना पुलिस कोे दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।