अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि केंद्र द्वारा नरेगा स्कीम में हाल ही में किए गए बदलाव देश के गरीब तबके के लिए घातक साबित होंगे। नरेगा 100 परसेंट केंद्र की स्कीम थी, जिसके तहत गरीब परिवारों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी, लेकिन अब इसे 60/40 के हिस्सों में बांटा जा रहा है, जिससे राज्यों पर फाइनेंशियल बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब जैसा कर्ज में डूबा राज्य अपना 40 परसेंट हिस्सा नहीं दे पाएगा, जिसका सीधा नुकसान मजदूरों को होगा। सुखबीर बादल ने केंद्र सरकार से नरेगा में किए गए बदलावों को तुरंत वापिस लेने और पुराने सिस्टम को बहाल करने की अपील की। आखिर में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब के गरीबों, मजदूरों और किसानों के साथ खड़ा है और पार्टी का मकसद सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि पंजाब को बचाना है। उन्होंने पंजाबियों से अपनी क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने और पंजाब का भविष्य सुरक्षित करने की अपील की।