अमृतसर: लुहारका रोड पर देर शाम उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब दो युवकों के बीच झगड़े के दौरान गोलियां चल गईं। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल में मीडिया से बात करते पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान अशप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो 11वीं क्लास का स्टूडेंट है।
पुलिस के मुताबिक, झगड़ा स्कूल में शुरू हुआ, जहां 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के बीच किसी गलतफहमी के कारण झगड़ा हो गया। पुलिस ने बताया कि झगड़े के बाद दोनों पक्ष समझौता करने के लिए लुहारका रोड पर इकट्ठा हुए थे, लेकिन वहां फिर से झगड़ा हो गया।
इस दौरान निजाम के साथी हरिंदर सिंह ने गोली चला दी, जो अशप्रीत सिंह के पैर में लगी। पुलिस के मुताबिक, मौके पर 5 से 6 राउंड फायरिंग की खबर है। हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं। पुलिस ने साफ किया कि दूसरी पार्टी की तरफ से फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है। घायल युवक अभी बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उसका बयान दर्ज होगा, मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच जारी है।