अमृतसर: अमृतसर-तरन तारन रोड़ पर बन रहे फोरलेन ओवरब्रिज और लिंक रोड प्रोजेक्ट का काम शुरु हो गया है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और दक्षिणी हलके से विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत भी की।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि अमृतसर शहर में काफी समय से चौथे लिंक रोड की जरुरत लग रही थी। इसके कारण लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पहले अमृतसर के तीनों मुख्य मार्ग आपस में जुड़े हुए थे परंतु छब्बेवाल और झबाल की ओर जाने वाला करीबन 6 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट यह काफी समय से लटका हुआ था।
समय की जरुरत को देखते हुए अब सरकार ने इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरु किया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस प्रोजेक्ट के लिए 61 करोड़ 49 लाख रुपये की मंजूरी भी दी है। यह काम सिर्फ 54 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत में पूरा होगा। ऐसे में इससे सरकार की बड़ी वित्तीय बचत भी होगी। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क और 550 मीटर लंबा रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा।
ठेकेदार को इस काम को पूरे करने के लिए दो साल का समय दिया गया है परंतु सरकार की कोशिश है कि यह डेढ़ साल के अंदर ही पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि जैसे सुल्तानविंड फ्लाइओवर को तय समय से पहले पूरा किया जा रहा है ऐसे ही यह प्रोजेक्ट भी समय से पहले पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
दक्षिणी हलके के विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट साउथ अमृतसर के लिए बहुत जरुरी था। इलाके में ट्रैफिक जाम की दिक्कत हर रोज गंभीर हो रही थी और आने वाले समय में यह और भी ज्यादा बढ़ सकती थी। उन्होंने इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और सीएम भगवंत मान का धन्यवाद किया।
उनका कहना है कि सीएम मान के साथ से ही हलके में तीन बड़े पुलों का प्रोजेक्ट एक साथ चल रहा है। यह शहरवासियों के लिए बड़ी अच्छी बात है। उन्होंने यह भी बताया कि तरन तारन रोड को फोरलेन का किया जा रहा है। इसके अलावा शहीदा साहिब तक सड़क भी और चौड़ी की जाएगी। इसके अलावा इलाके में पड़े हुए बड़े कूड़े के डंप को भी हटाने का काम किया जा रहा है। इससे भविष्य में हरियाली और पार्क विकसित होंगे।