गीता परिवार हिमाचल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण भक्तों ने उठाया हिमाचली धाम का लुत्फ
बद्दी/सचिन बैंसल: हिमाचल व किशोर योगा एकेडमी द्वारा सामूहिक गीता पारायण का आयोजन किया गया जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हिमाचल प्रान्त प्रभारी राम गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे वहीं समारोह की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल ने की । लर्न गीता की ओर से आयोजित कार्यक्रम हर घर गीता – हर कर गीता को लोंगों ने बडे ही हर्षोल्लास के साथ गीता का 12वाँ, 15वाँ व 16वाँ अध्याय का सामूहिक पाठ किया। सर्व प्रथम दीपज्योति के उपरान्त हनुमान चालिसा हिन्दी अनुवाद सहित तथा श्रीरामरक्षास्तोत्राम का पाठ किया गया तथा इनका मनुष्य जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
गीता परिवार संयोजक राम गोपाल अग्रवाल ने कहा कि पूज्य संतों के निर्देशानुसार गीता जी का 12वाँ अध्याय भक्ति योग तथा 15वाँ अध्याय पुरूषोतम योग प्रत्येक मनुष्य प्रतिदिन पढ़ना चाहिए जोकि हर मनुष्य को भक्ति मार्ग की ओर अग्रसर करता है तथा भगवान के गुणों के बारे में दर्शन करवाता है। उन्होंने कहा कि हर घर गीता – हर कर गीता का अभियान पूरे हिमाचल में लर्न गीता की ओर से चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत घर बैठे सभी को अपने समयानुसार और अपनी भाषा में आनलाईन जूम के माध्यम से गीता पढ़नी सिखाई जाती है। कार्यक्रम का समापन गीताजी की आरती के साथ हुआ। उसके उपरांत महिलाओं ने कृष्ण के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
श्रोताओं ने भंडारे में परोसी गई बिलासपुरी धाम का खूब उठाया लुत्फ
सार्वजनिक भंडारे में पहली बार आयोजित बिलासपुरी धाम का अनेक राज्यों के गीता प्रेमियों ने खूब प्रशंसा की। छपरा, बिहार निवासी लाल बाबू यादव ने कहा कि ऐसी धाम परोसकर मन बहुत ही प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि भंडारा वितरण में भोजन की बिल्कुल ही शून्य के बराबर हुई, वहीं धाम का स्वाद हर किसी के मन का भा गया। वहीं राजेश मिश्रा गोरखपुर निवासी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में आज भी भंडारा तैयार करने की वही शुचिता और शुद्वता बरकरार है जो सदियों से चली आ रही है। शहरों में ज्यादा तेज भाग दौड़ के चक्कर में हम ठीक से भोजन अथवा भंडारा ग्रहण करना भी भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमें अपने परिवार को भारत के मूल संस्कार, संस्कृति और सभ्यताओं से जोड़ना है तो बैक टु बेसिक आना ही होगा। इसी में हम सभी का सम्पूर्ण आत्म विकास समाया हुआ है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रभारी रामगोपाल अग्रवाल सह प्रभारी डा. किशोर ठाकुर, अखिल मोहन अग्रवाल, गजेंद्र त्रिपाठी, मोहित कुमार, सुरेश बंसल, पंकज गुप्ता, श्रीराम सेना के अध्यक्ष राजेश जिंदल, विनोद गोयल, गुरचरण सिंह, राजेश मिश्रा, सागर कुमार, सिम्पल कुमार, कमलेश कुमार, जसवंत सिंह, राज संधू, रामबली, हंसानंद झा, कमलेश बंसल, सुरेश शर्मा, रवीकान्त राय, कृष्ण कांत यादव, प्रमोद गुप्ता, कपिल सिंह, अमित शुक्ला, नरेश भारद्वाज, अनिल गुप्ता, कपिल शर्मा, सतीश शर्मा, विनोद पांडे, हरीश शर्मा, धीरज मिश्रा, रिचा राणा, रितु अग्रवाल, अर्पणा ठाकुर, अर्चना मिश्रा, शशि प्रभा शुक्ला,शालिनी गोयल, बिंदु शर्मा, मुस्कान, जीवन कुमारी, वसुधा गुप्ता, नीतू पाल, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।