Asia Cup 2025 Final : खेल डेस्क। पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया है। रविवार को दुबई स्थित ICC एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन के बड़े अंतर से मात दी। यह मैच पूरी तरह पाकिस्तान के पक्ष में रहा।
Read in English:
Pakistan Clinch U-19 Asia Cup Title with Dominant Win Over India
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए।
A defeat for India U19 in the #Final by 191 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/ht0DLU8XQ3#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/FTmHWPbkVD
— BCCI (@BCCI) December 21, 2025
पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों में 172 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें कई आकर्षक चौके-छक्के शामिल थे। उनके अलावा अहमद हुसैन ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 56 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके। खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले, जबकि कनिष्क चौहान ने 1 विकेट हासिल किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पूरी टीम महज 26.1 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।
ओपनर वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 26 रन ही बना सके। दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल
पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
अली रजा ने लिया चार विकेट
26.2 ओवर में अली रजा की गेंद पर दीपेश देवेंद्रन आउट हुए और इसी के साथ मुकाबले का अंत हो गया। ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में दीपेश का शॉट स्लाइस हुआ और गेंद हवा में पॉइंट की ओर गई, जहां अहमद हुसैन ने शानदार कैच लपक लिया।
U-19 एशिया कप फाइनल में भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार
यह हार U-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार बन गई। इससे पहले 2023 के फाइनल में बांग्लादेश ने UAE को 195 रन से हराया था, जो अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
जीत के बाद पाकिस्तान टीम ने मनाया जश्न
अंतिम विकेट गिरते ही पाकिस्तान अंडर-19 टीम एशिया कप 2025 की चैंपियन बन गई। खिलाड़ी पाकिस्तान के झंडे लेकर मैदान में दौड़ पड़े, एक-दूसरे को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया। इस शानदार जीत के साथ पाकिस्तान ने एक बार फिर अंडर-19 क्रिकेट में अपनी ताकत साबित कर दी।
अंडर 19 एशिया कप जीतने वाली टीम
- 1989: भारत
- 2003: भारत
- 2012: भारत/पाकिस्तान
- 2013/14: भारत
- 2016: भारत
- 2017: अफगानिस्तान
- 2018: भारत
- 2019: भारत
- 2021: भारत
- 2023: बांग्लादेश
- 2024: बांग्लादेश