ऊना/सुशील पंडित: अवैध रूप से बाइक छीनने के आरोप लगाते हुए व्यक्ति ने अदालत के आदेशानुसार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में माननीय अदालत ऊना के आदेश पर जीवन सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह, निवासी गांव सनौली की शिकायत पर रविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव सनोली के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बीती 9 अक्टूबर 25 को रविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू ने आपराधिक मंशा से उसकी की मोटरसाइकिल संख्या (एचपी-20 एच-0141) को उसकी मर्जी के बिना जबरन छीन लिया तथा 9 अक्टूबर 25 से 19 अक्टूबर 25 तक उसे अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर दुरुपयोग किया। इस दौरान इसके मोटरसाइकिल को जानबूझकर 20 हजार रुपये का नुक्सान पहुंचाया गया है। इस सन्दर्भ में आरोपित के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।