जालंधर (Ens) : भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए महात्मा गांधी सिर्फ राजनीति का साधन ही बन कर रह चुके हैं।
जब जवाहर रोजगार योजना, संपूर्ण रोजगार योजना और बाकी अन्य योजनाएं आई थी तो महात्मा गांधी की याद कांग्रेस को क्यों नहीं आई परंतु जब 2005 के बाद नरेगा लाई गई तो अचानक उन्हें महात्मा गांधी के नाम से जोड़ दिया गया।अनुराग ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया है कि कांग्रेस ने गांधी के नाम पर सिर्फ राजनीति और गरीब व जरुरतमंद लोगों को ही गुमराह किया है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलवाते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन नहीं बल्कि 125 दिन तक रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है।अब मजदूरी भी पहले से ज्यादा मिलेगी। बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस के समय मनरेगा का बजट सिर्फ 30 हजार करोड़ रुपये था।
मौजूदा सरकार ने एक साल में मनरेगा पर 1 लाख 11 हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। उन्होंने यह साफ कहा है कि उनकी सरकार गरीबों और जरुरतमंद लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।