बीजेपी नेता की बेटी सहित 5 लोग घायल
लुधियानाः शहर में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 लड़कियां और भी शामिल है। ये सभी बर्थडे पार्टी करके बलेनो कार से लौट रहे थे। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी मुताबिक, बर्थडे पार्टी करके कुछ दोस्त बलेनो कार से घर वापिस आ रहे थे। इस दौरान वेरका कट के पास बलेनो और इनोवा कार जो तेज गति से आ रही थी, कट पर आमने सामने आने पर ड्राइवर स्टेयरिंग पर काबू नहीं रख सके और टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।
पुलिस के मुताबिक, घायलों में एक लड़की बीजेपी नेता की बेटी बताई गई है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस लड़की की मौत हुई है, उसी का बर्थडे था। मगर, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई, क्योंकि परिवार के लोगों ने कोई भी पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। हादसा सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच बताया जा रहा है। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
सराभा नगर थाने के SHO आदित्य शर्मा ने बताया कि बलेनो और इनोवा कार की आमने-सामने की टक्कर हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा था। दोनों वाहनों के अगले हिस्से काफी क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस के अनुसार, वाहनों में 6 लोग सवार थे, जिनमें से पांच घायल हो गए, जबकि एक लड़की राशि सेठी (16) की मौके पर ही मौत हो गई। राशि के साथ दो लड़की और दो लड़के बलेनो कार में सवार थे, जबकि इनोवा कार में केवल एक ही युवक सवार था। ये सभी पांचों भी घायल है। पुलिस ने घायलों को तुरंत रघुनाथ अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज डीएमसी में चल रहा है।