अमृतसरः न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में शनिवार को सिख समुदाय द्वारा निकाले गए वार्षिक नगर कीर्तन दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। नगर कीर्तन के लौटते समय डेस्टिनी चर्च से जुड़े समूह “ट्रू पैट्रियट्स ऑफ न्यूजीलैंड” के सदस्य सड़क पर खड़े हो गए और उन्होंने हाका प्रदर्शन शुरू किया था।
वहीं अब इस प्रदर्शन को लेकर सभी जगह समूह की निंदा हो रही है और लोग इस घटना को गलत ठहरा रहे हैं। इसी कड़ी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर लीडर भाई मंजीत सिंह ने भी गोरों द्वारा नगर कीर्तन के विरोध की निंदा की। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वह न्यूजीलैंड के प्राइम मीनिस्टर के साथ संपर्क साधे और उन्हें इस बारे में जांच करवाने के लिए कहें कि आखिर किन लोगों की शह के पीछे उन्होंने नगर कीर्तन को रोकने की कोशिश की। हर साल पूरी दुनियां में नगर कीर्तन सजाए जाते हैं और इस तरह की घटना सामने नहीं आई है, तो अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं कई गोरे पंजाब के मेहनती लोगों से जलते भी हैं कि वह ज्यादा मेहनत करके उच्च स्थानों पर नौकरी कर रहे हैं।
दूसरी ओर एसजीपीसी भी अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए न्यूजीलैंड एक वफद भेजेगी और जांच करवाएगी कि किन लोगों ने ऐसे काम को अंजाम देने के लिए लोगों को भड़काया। यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं ये सब पब्लिसिटी के लिए तो नहीं किया गया। वहीं न्यूजीलैंड वहां के प्राइम मीनिस्टर को पत्र भी लिखेगी कि इसकी जांच हो, क्योंकि शिरोमणि प्रबंधक कमेटी विदेशों में बैठे पंजाबियों के साथ सदा दिवार बनकर खड़ी है और कभी भी उनके साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा।