नई दिल्ली: ट्रेन से यात्रा करने वालों को झटका लग सकता है। भारतीय रेलवे एक्सप्रेस ने ट्रेन की टिकट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। रेलवे की ओर से किराए में की गई बढ़ोतरी 26 दिसंबर से लागू हो जाएगी। खासतौर पर ट्रेन के जरिए जो यात्री लंबी दूरी तय करते हैं उन्हें अब सफर के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले नए किराए के स्ट्रक्चर की घोषणा की कर दी है।
ऑर्डिनरी क्लास में बढ़ेंगे किराए
रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में 215 किलोमीटर से कम की रेल यात्रा पर कोई भी बोझ नहीं बढ़ाया गया है। इसके लिए किराए में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी और एसी क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराए में बढ़ोतरी की गई है।
इस वजह से बढ़ाया गया किराया
रेलवे के अनुसार, पिछले 10 सालों में नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या में बड़ा विस्तार हुआ है। ऐसे में सुरक्षा और बेहतर संचालन के लिए रेलकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे सैलेरी और भत्ते का खर्च भी बढ़ गया है। रेलवे के अनुसार, मैनपावर पर खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ का हो गया है। वहीं पेंशन पर खर्च सालाना 60,000 करोड़ है। रेलवे का कुल ऑपरेशन खर्च (2024-25) में लाख करोड़ रुपये रहा। इन्हीं खर्चों को संतुलित करने के लिए रेलवे ने माल दुलाई बढ़ाने के साथ-साथ सीमित यात्रा किराया में सीमित बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
600 करोड़ की होगी कमाई
भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन किराए बढ़ाने से ट्रेन वालों को अच्छी खासी कमाई होगी। रेलवे की ओर से यह बता दिया गया है कि इस बदलाव से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होगी। ट्रेन टिकट प्राइस में इस बदलाव के अंतर्गत अब यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन एसी ट्रेन के जरिए करेगा तो उसको फिलहाल मौजूदा टिकट प्राइस की तुलना में 10 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।