हेल्थः आज दुनियाभर में महिलाओं की सेहत के लिए ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर चुनौती बन चुका है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल बड़ी संख्या में महिलाओं की मौत ब्रेस्ट कैंसर के कारण होती है। वहीं, डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में दुनिया भर में करीब 6.7 लाख लोगों की जान इस बीमारी से गई।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो इलाज न सिर्फ आसान हो सकता है बल्कि जान बचने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। खास बात यह है कि ब्रेस्ट कैंसर के कई शुरुआती संकेत स्किन में होने वाले बदलावों के रूप में दिखाई देते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
1. ब्रेस्ट की स्किन का धंसना या गड्ढेदार दिखना
अगर ब्रेस्ट की स्किन अचानक अंदर की ओर खिंची हुई, धंसी हुई या गड्ढेदार दिखाई देने लगे, तो यह चिंता का संकेत हो सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसा तब होता है जब स्किन के नीचे मौजूद टिश्यू सिकुड़ने लगते हैं। कई मामलों में न दर्द होता है और न ही गांठ महसूस होती है, फिर भी इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
2. स्किन का लाल या असामान्य रूप से गर्म होना
ब्रेस्ट की स्किन का लाल पड़ना या छूने पर गर्म महसूस होना अक्सर लोग रैश, एलर्जी या इन्फेक्शन समझ लेते हैं। लेकिन अगर लालिमा लंबे समय तक बनी रहे या धीरे-धीरे फैलने लगे और सामान्य इलाज से ठीक न हो, तो डॉक्टर से जांच कराना बेहद जरूरी है।
3. ब्रेस्ट में सूजन और संतरे के छिलके जैसी स्किन
अगर एक ब्रेस्ट अचानक भारी, बड़ा या कसा हुआ महसूस होने लगे और उसकी स्किन मोटी होकर संतरे के छिलके जैसी दिखे, तो यह गंभीर संकेत हो सकता है। बिना किसी चोट या संक्रमण के ऐसी सूजन दिखे तो तुरंत मेडिकल सलाह लेनी चाहिए।
4. निप्पल से खून मिला डिस्चार्ज
एक्सपर्ट्स के अनुसार, बिना किसी दवा या दबाव के निप्पल से अपने आप निकलने वाला खून मिला डिस्चार्ज बेहद गंभीर संकेत है। खासतौर पर जब यह समस्या सिर्फ एक ही ब्रेस्ट में हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
5. निप्पल या आसपास की स्किन में बदलाव
अगर निप्पल अंदर की ओर धंसने लगे, उसकी दिशा बदल जाए या उसके आसपास की स्किन में पपड़ी, छिलना या खुजली जैसी समस्या लगातार बनी रहे, तो यह भी ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी जागरूकता के लिए है। किसी भी लक्षण की पुष्टि के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।