नई दिल्ली: राजधानी के काफी हिस्सों में आज घने कोहरा छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए रियल टाइम आंकड़ों के अनुसार, कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर काफी गंभीर श्रेणी में बन रहा है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर अधिकतम एक्यूआई 381 दर्ज किया गया। वहीं आनंद विहार और गाजीपुर में एक्यूआई 438 तक पहुंच गया है। रविवार सुबह आईटीओ पर 405 एक्यूआई 405 रहा है। एक्यूआई वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 अत्यंत खराब और 401-500 गंभीर श्रेणी में आता है।
धुंध के कारण विजिबिलिटी हुई कम
सोशल मीडिया पर भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत सीमित हो गई है। धुंध कर्तव्य पथ के पास सहित मुख्य सड़कों पर भी धुंध फैली दिखी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति के लिए निर्धारित स्टेज-4 के अंतर्गत ग्रैप के सभी उपाय एक्टिव कर दिए हैं।
उड़ानें और ट्रेनें हुई लेट
रिपोर्टस के अनुसार, रविवार को घने कोहरे के कारण कई उड़ानें और ट्रेनें भी लेट हो गई। भारत मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आईएमडी के वैज्ञानिकों ने बताया कि हवाएं कोहरे की परत को हटाने में भी विफल रही। इसके कारण तापमान कम रहा है। दिसबंर 2019 में भी ऐसी ही स्थिति थी जब 17 और 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई थी।
Passenger Advisory issued at 10:00 hours.
Please click on this link for real-time winter-ready travel updates: https://t.co/Y0B6lhwIj4#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/6au37stsNE
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 21, 2025
दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट समेत कई देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर धुंध और कोहरे के कारण से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई है। आईजीआई एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन फिलहाल अभी सामान्य ही है लेकिन घर से निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से कंसल्ट जरुर करें।
कई फ्लाइट्स हुई कैंसिल
उत्तरी भारत में घने कोहरे ने पूरे हफ्ते उड़ान सेवाओं को प्रभावित किया है। अधिकारियों ने बताया कि 17 दिसंबर को 800 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुई है और 200 रद्द हुई है। शुक्रवार को भी 700 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुई और 177 उड़ानें रद्द की गई। इसमें चार अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी शामिल है। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि सर्दियों के महीनों में घना कोहरा और जहरीला धुएं अभी और देखने को मिलेगा।