मुंबईः नोरा फतेही की कार का शनिवार दोपहर को जोरदार एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में नोरा फतेही के सिर में चोट आई है। बावजूद इसके नोरा फतेही ने शनिवार शाम को एक कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी है। नोरा फतेही डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार कार चला रहे नशे में धुत शख्स ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। नोरा ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि ये घटना दोपहर 3 बजे हुई है। शख्स ने नोरा की कार को टक्कर मारने के अलावा भी कई लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कई लोगों को चोट आई हैं।
इस टक्कर से नोरा फतेही के सिर पर चोट आई है। नोरा को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन हुआ है। जांच में सामने आया है कि नोरा को कोई गंभीर चोट नहीं लगी हैं। डॉक्टर्स से सलाह के बाद नोरा सनबर्न 2025 में परफॉर्मेंस देने पहुंचीं थीं।
नोरा फतेही की तरफ से उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसे बाद टक्कर मारने वाले शख्स को हिरासत में लिया गया है। एक्सीडेंट की खबर आने के ठीक बाद नोरा का सनबर्म में दी गई परफॉर्मेंस का वीडियो सामने आया है। नोरा ने पूरी एनर्जी के साथ कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी, जिसकी जमकर सराहना हो रही है।