जालंधर: शनिवार देर रात जालंधर के डीएवी फ्लाईओवर पर सड़क के बीच खड़े खराब ट्रक के कारण बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक गुरजीत सिंह मकसूदां से बठिंडा की ओर जा रहा था। जब वह डीएवी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया। रात का समय होने के कारण चालक ने ट्रक को सड़क के बीच ही खड़ा कर दिया और साइड में लगाने के बजाय उसी में सो गया।
DAV Flyover पर हुआ हाद-सा, दो युवक गं-भीर घा/यल, देखें वीडियो#DAVFlyover #हादसा #दोयुवकगंभीरघायल #देखेंवीडियो #BreakingNews #RoadAccident pic.twitter.com/yrDtPNc2nW
— Encounter India (@Encounter_India) December 21, 2025
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक ने वहां से निकल रहे एक डिलीवरी बॉय को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में डिलीवरी बॉय सन्नी (निवासी जालंधर) और कार चालक लवली गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत कार चालक को बाहर निकाला और दोनों घायलों को इलाज के लिए जोशी अस्पताल में दाखिल करवाया।घटना की सूचना मिलते ही थाना एक से एएसआई गोपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि डीएवी फ्लाईओवर पर सड़क के बीच खड़े खराब ट्रक से कार टकरा गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सड़क के बीच खड़े ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को साइड करवाया ताकि यातायात बहाल किया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद इलाके में लोगों ने सड़क पर खराब वाहनों को बिना संकेत खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।