ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल में प्रकृति, वन्यजीव संरक्षण और जीव-जंतुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व विख्यात ‘बर्ड मैन ऑफ़ नेपाल’ गौतम प्रसाद सपकोटा विद्यालय में उपस्थित हुए।
गौतम प्रसाद सपकोटा अपनी अद्भुत प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। वे 251 प्रकार के पक्षियों की आवाज़ों की हूबहू नकल कर सकते हैं, जिसके लिए उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’और ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ‘ में भी दर्ज है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के सामने कबूतर, चिड़िया, मोर ,कोयल, बुलबुल, कौआ, तोता, मैना सहित अनेक पक्षियों की सजीव आवाज़ें निकालकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।उनके द्वारा निकाली गई सजीव और हूबहू पक्षी-आवाज़ों को सुनकर अनेक पक्षी स्वयं आकर्षित होकर कार्यक्रम स्थल पर आ गए, जिससे वातावरण पूरी तरह प्राकृतिक और रोमांचक बन गया।
कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाते हुए उन्होंने केवल पक्षियों तक ही सीमित न रहते हुए कुत्ता, चीता, साँप, चीता ,बिल्ली आदि जानवरों से बचाव के व्यावहारिक तरीके भी बताए। उन्होंने सरल और प्रभावशाली उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि जंगल या खुले क्षेत्रों में यदि कभी ऐसे जानवरों का सामना हो जाए तो घबराने के बजाय किस प्रकार समझदारी और सतर्कता से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है।
गौतम प्रसाद सपकोटा ने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने, पक्षियों और वन्यजीवों की रक्षा करने तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पक्षी प्रकृति के प्रहरी हैं और उनका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने गौतम प्रसाद सपकोटा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि उन्होंने जीवन में प्रकृति प्रेम और सुरक्षा के महत्वपूर्ण पाठ को भी सीखा।