ऊना /सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ठ महाविद्यालय ऊना की रोवर रेंजर इकाई के (हिमालयन वुड बैज) रोवर स्काउट लीडर डॉ. शाम सिंह बैंस ने भारत स्काउट एंड गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र, रिवालसर (जिला मंडी) में आयोजित राज्य स्तरीय बेसिक टीचर ट्रेनिंग में प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ. शाम सिंह बैंस ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग का इतिहास, टीम प्रबंधन, हाइकिंग के दौरान बिना बर्तनों के भोजन तैयार करने जैसी महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। उनके अनुभवजन्य विचारों और प्रशिक्षण शैली से प्रतिभागी प्राध्यापक अत्यंत लाभान्वित हुए। इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में प्रदेश के लगभग 20 महाविद्यालयों से आए 30 प्राध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालयों में रोवर-रेंजर गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा शिक्षकों को नेतृत्व एवं सेवा भावना से जोड़ना रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने डॉ. शाम सिंह बैंस को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सराहना की और इसे महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया।