पटियालाः जिले में हुड़दंग मचाने वाले नौजवानों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, वाईपीएस रोड पर पुलिस ने रात में हुड़दंग मचाने वाले युवकों से उठक-बैठक करा दी। जिसमें 5-6 युवक रात में सड़क पर डड्डू चाल (मेंढक की तरह) चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि लोगों की शिकायत पर हुल्लड़बाजों को रोकने के लिए रात को नाका लगाया गया था। इस पर कई युवकों को रोका गया और उनसे पूछताछ की गई। रात 12 बजे तक सड़कों पर घूमने का वह कोई उचित कारण नहीं बता पाए। इसके बाद उनसे डड्डू चाल चलवाई गई। फिर उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस कॉलोनी के बाहर कई दिन से इन पर नजर रख रही थी।
पुलिसवालों ने इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा है। कुछ पुलिसकर्मी तो इनकी कारों के नंबर तक नोट कर रहे थे। मेंढ़क की चाल में उछलकर चलते हुए युवकों की वीडियो भी सामने आई है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि कई दिनों से लोगों की शिकायत मिल रही थी कि युवक रात में गाड़ियों में सवार होकर हंगामा मचाते थे। गाड़ियों में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर हूटिंग करते रहते थे। पूरी रात सड़कों पर ऐसी ही हुड़दंग करते रहते थे। एसएचओ सिविल लाइन अमनदीप बराड़ ने बताया कि ये लड़के रात को हुल्लड़बाजी कर रहे थे। इनको रोका गया तो ये देर रात तक घूमने का कारण नहीं बता पाए। इनको चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में रात को धुंध के चलते चोरी की घटना बढ़ जाती है, इसलिए भी पुलिस सतर्क है। रात में बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ सिविल लाइन अमनदीप बराड़ ने बताया कि ये लड़के रात को हुल्लड़बाजी कर रहे थे। इनको रोका गया तो ये देर रात तक घूमने का कारण नहीं बता पाए। इनको चेतावनी देकर छोड़ दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में रात को धुंध के चलते चोरियों-छीनाझपटी की वारदातें बढ़ जाती हैं, इसलिए भी पुलिस सतर्क है। उन्होंने कहा कि रात को बेवजह रोड पर न निकलें, नहीं तो पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।