पंचकूला: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यूएई में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख 43 हजार रुपये की ठगी की थी। ऐसे में एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में शामिल बाकी आरोपियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पंचकूला के रहने वाले शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके भाई को आरोपी गणेश ने यूएई में नौकरी दिलवाने का लालच देकर 1 लाख 43 हजार रुपये ठग लिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपी लंबे समय तक कभी नौकरी और कभी पैसे लौटाने के बहाने शिकायतकर्ता को गुमराह कर रहा था परंतु न तो उसने नौकरी दिलवाई और न ही पैसे वापिस किए।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर इसी साल 29 अक्टूबर को थाना चंडीमंदिर में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 120-बी और इमिग्रेशन एक्टर की धारा 24 के अंतर्गत मामला दर्ज करके एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट को द्वारा मामले की जांच की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी दिल्ली में टूर एंड ट्रैवल कंपनी का रजिस्ट्रेशन दिखाकर लोगों को विदेश भेजना का झांसा देता था।
आरोपी ने कंपनी कुछ समय पहले ही बंद कर दी थी। एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इंचार्ज योगविंद्र सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी एएसआई गुरबचन ने 18 दिसंबर को आरोपी गणेश नोटियाल निवासी जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड हाल किराएदार पीर मुच्छल्ला जिला मोहाली को उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया।
आरोपी को आज अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। इस दौरान उससे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि विदेश भेजने का नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पंचकूला पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
ऐसे मामलों में जनता को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी एजेंट या कंपनी को पैसे देने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से बचे हुए पैसे लिए जाएंगे और इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों को भी पकड़ा जाएगा।